Image Credit-kane williamson instagram एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज, केन विलियमसन ने रचा इतिहास
Image Credit-kane williamson instagram केन विलियमसन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया और अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक ठोका
Image Credit-kane williamson instagram केन विलियमसन
केन विलियमसन ने हैमिल्टन के मैदान पर सातवां शतक ठोका है.
Image Credit-kane williamson instagram केन विलियमसन
इसके अलावा विलियमसन किसी एक वेन्यू पर लगातार 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं
Image Credit-kane williamson instagram केन विलियमसन
वहीं, एक वेन्यू पर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले लिस्ट में विलियमसन का भी नाम शामिल हो गया है
Image Credit-mahela jayawardene Instgram महेला जयवर्धने
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने कोलंबो के मैदान पर 27 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 11 शतक लगाए हैं तो वहीं गॉल के मैदान पर 7 शतक लगाए हैं
सर डॉन ब्रैडमैन
सर डॉन ब्रैडमैन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 11 टेस्ट मैच खेलकर कुल 9 शतक लगाए हैं
Image Credit- ICC जैक कैलिस
जैक कैलिस ने केपटाउन में 22 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 9 शतक लगाने में सफल रहे हैं
Image Credit-jacques kallis instagram कुमार संगाकारा
श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने कोलंबो में 22 टेस्ट मैच खेलकर 8 शतक और गॉल में 23 टेस्ट खेलकर 7 शतक लगाने में सफल रहे हैं.
Image Credit-Kumar Sangakkara Instgram माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने एडिलेड में 10 टेस्ट मैच खेलकर 7 शतक लगाने में सफलता हासिल की है.
Image Credit-michael clarke Instgram जो रूट
जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर अबतक अपने टेस्ट करियर में 22 मैच खेलकर कुल 7 शतक लगाए हैं
Image Credit-Joe Root Instgram और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें