विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं स्टूअर्ट लॉ

टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं स्टूअर्ट लॉ
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के सहायक कोच स्टूअर्ट लॉ ने टीम इंडिया का कोच बनने का इच्छा जाहिर की है। लॉ ने कहा कि वह भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, मैं दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ काम करना पसंद करूंगा। अगर कोई मेरे पास टीम का कोच बनने का प्रताव लेकर आता है तो मुझे खुशी होगी।

46 साल के लॉ ने लंबे समय तक उपमहाद्वीप में काम किया है, लेकिन भाषा की परेशानी से वह इनकार नहीं कर रहे। लॉ ने कहा, 'भाषा का परेशानी जरूर होती है, लेकिन श्रीलंका के कई खिलाड़ी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, जिससे परेशामी कम हुई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेलने का मौका लॉ को मिला, लेकिन वह कोच के रूप में अच्छे साबित हुए है। इसके पीछे वजह भी भाषा से जुड़ी हुई है। लॉ ने कहा, अगर आप खिलाड़ियों का भरोसा जीत लेते हैं और उन्हें समझने लगते हैं तो भाषा की परेशानी नहीं होती।

लॉ, श्रीलंकाई टीम के सहायक कोत, मुख्य कोच और बांग्लादेश के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

इंडिया ए साथ मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ए टीम का पलड़ा अब तक भारी दिखा है। चेन्नई में चल रहे मुक़ाबले में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जो श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

लॉ ने श्रीलंका दौरे पर भी अपनी राय साझा किया। ऑस्ट्रेलिया ए के सहायक कोच ने भरोसा जताया कि भारत-श्रीलंका सीरीज़ रोमांचक होगा। लॉ के मुताबिक, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी वजह से टीम श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, भारतीय टीम, स्टूअर्ट लॉ, भारतीय टीम का कोच, BCCI, Indian Team, Stuart Law, Indian Team Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com