विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

जब बस छूट जाने से सचिन तेंदुलकर को मांगनी पड़ी लोगों से लिफ्ट...

जब बस छूट जाने से सचिन तेंदुलकर को मांगनी पड़ी लोगों से लिफ्ट...
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पन्ने पर यह तस्वीर पोस्ट की
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने करियर में कई बेहतरीन गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाए है, लेकिन शनिवार दोपहर उनके खुद के पसीने छूट गए।

दरअसल यह दिग्गज बल्लेबाज विम्बलडन देखने इंग्लैंड गए हुए हैं और शनिवार को उन्हें यहां के ग्रामीण इलाके जाना था, लेकिन इस दौरान उनकी बस छूट गई।

सचिन ने 'इंस्टाग्राम' पर खुद यह वाकया साझा करते हुए लिखा, 'ऑक्सफोर्ड के ग्रेट हेसेली में हूं। आखिरी बस छूट गई, क्या कोई मुझे लिफ्ट देगा??'
इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और बाकी यूजर्स के बीच सचिन चर्चा का सबब बन गए। तेंडुलकर की यह तस्वीर अभी भी इंस्टाग्राम पर है। उनके पोस्ट पर यूजर्स ने काफी दिलचस्प कॉमेंट्स भी किए हैं, जिन्हें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सर्च कर देख सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, इंगलैंड, इंग्लैंड, विम्बलडन, India, Sachin Tendulkar, Cricket, Wimbeldon