विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

199 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों में अब स्टीवन स्मिथ भी शामिल

199 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों में अब स्टीवन स्मिथ भी शामिल
स्टीवन स्मिथ की फाइल फोटो
कोई टीम अगर किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 399 रन बनाए और उसका एक बल्लेबाज़ अकेले 199 रन बना ले तो पता चलता है कि उस बल्लेबाज़ का दबदबा कितना रहा है। स्मिथ सिर्फ़ 1 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए और ऑस्ट्रेलिया की ओर से 199 रन पर आउट होने वाले वह तीसरे बल्लेबाज़ बन गए।

इससे पहले साल 1997 में सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू इलियट और साल 1999 में पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 199 के अनलकी क्लब में शामिल हो चुके हैं।

अगर 199 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की बात करें तो विश्व क्रिकेट की इस फेहरिस्त में यूनिस ख़ान, सनथ जयसूर्या, मो. अज़हरुद्दीन, और मुद्दसर नज़र जैसे बल्लेबाज़ों का भी नाम शामिल है, जो सिर्फ 1 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक चुके हैं।

हालांकि, श्रीलंका के कुमार संगकारा और जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर 199 रन पर नाबाद रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, स्टीवन स्मिथ, स्मिथ के 199 रन, स्मिथ का शतक, Cricket, Australian Cricket Team, Ateven Smith, Smith 199 Run, Steven Smith Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com