
कप्तान स्टीव स्मिथ को बीच सीरीज में आराम देने का फैसला हैरानी भरा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका के दौरे को देखते हुए दिया गया है रेस्ट
स्मिथ बोले, मुझे क्रिकेट से आराम करना पसंद नहीं है
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका हैं 1-1 से बराबर
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को दूसरे वनडे मैच में 82 रन से हार गयी थी जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब वनडे सीरीज के तीन मैच बचे हैं जिसके बाद दो, टी-20 मैच भी खेले जाएंगे.
स्मिथ ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट से आराम करना पसंद नहीं है, लेकिन यह लंबे समय में मेरे लिये अच्छा ही करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम काफी व्यस्त है. मैं सभी तीनों प्रारूपों में भूमिका निभाना चाहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा, ‘स्टीव को अगले 12 महीने में काफी क्रिकेट खेलना है और हम उसे तरोताजा करने के लिये कुछ समय देना चाहते हैं. अंतिम पांच मैच ऐसा करने (आराम) के लिये अच्छा मौका मुहैया करायेंगे.’ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका का दौरा 27 सितंबर से शुरू होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका, वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, Aus Vs SL, ODI, Australia, Srilanka, Steve Smith, David Warner