
गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के कारण एक साल का निलंबन झेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शानदार वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes 20190) में अपने प्रदर्शन पर गर्व है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पांच मैचों की श्रृंखला के चार मैचों में खेले थे जिनकी सात पारियों में उन्होंने 774 रन बनाए. टीम ने श्रृंखला के जिन दो मैचों में जीत दर्ज की उसमें स्मिथ का प्रदर्शन और भी शानदार रहा. उन्होंने एजबेस्टन में 144 और 142, लार्ड्स में 92, ओल्ड ट्रैफर्ड में 211 और 82 तथा ओवल में 80 और 23 रन की पारी खेली. साथ ही, रनों का पहाड़ खड़ा करने के साथ ही स्मिथ ने पिछले 14 साल में वह कारनामा कर दिखाया, जो उनके अलावा और कोई दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सका.
They booed him, they teased him, they called him a cheat.
— Fox Cricket (@FoxCricket) September 16, 2019
In the end, they stood to applaud Steve Smith https://t.co/9hUACLKBH7 pic.twitter.com/2ZQUq0CKpH
यह भी पढ़ें: इन वजहों से Nayan Mongia को नहीं भाया Rohit Sharma का टेस्ट टीम में चयन
तीस साल के इस बल्लेबाज ने जब इंग्लैंड में अपने टेस्ट अभियान को शुरू किया था तब दर्शकों ने हूटिंग से उनका स्वागत किया था लेकिन जब वह पांचवें मैच की दूसरी पारी में आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. स्मिथ ने कहा कि पहले टेस्ट में एजबेस्टन की शतकीय पारी इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ पारी थी क्योंकि उस समय टीम 122 रन पर आठ विकेट गंवा कर मुश्किल में थी. स्मिथ ने कहा, ‘उस पारी से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा. इस सीरीज में वह मेरी पसंदीदा पारी है'
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग बोले, एशेज में ऑस्ट्रेलिया थी बेहतर टीम, 2-2 के नतीजे से यह पता नहीं चलता..
स्मिथ ने कहा, ‘हम सब जानते है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी अहम होता है. टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और इससे मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका. लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होने के कारण तीन पारियों में नहीं खेल पाने वाले इस बल्लेबाज ने 18 महीने तक खेल (टेस्ट मैच) से दूर रहने के दौरान साथ देने वालों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं 18 महीने तक खेल से दूर रहा और मैं कुछ लोगों को शुक्रिया करना चाहूंगा जिसमें मेरी पत्नी भी शामिल है.स्मिथ हालांकि ब्रैडमैन की रिकार्ड की बराबरी नहीं कर सके जिनके नाम सात पारियों में 974 रन है। क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले ब्रैडमैन ने 1930 में यह रिकार्ड बनाया था.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
लेकिन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने दो बार कॉम्पटन-मिलर मेडल हासिल किया. यह मेडल साल 2005 में शुरू हुआ था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को मिलाकर आठ बल्लेबाज यह मेडल हासिल कर चुके हैं, लेकिन स्मिथ ने इस पर पिछली लगातार दोनों सीरीज में कब्जा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं