विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

SLvsAUS : पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, ओ कैफी चोटिल, स्पिनर जॉन हॉलैंड शामिल

SLvsAUS : पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, ओ कैफी चोटिल, स्पिनर जॉन हॉलैंड शामिल
कैफी की जगह हॉलैंड को शामिल किया गया है (फाइल फोटो)
कैंडी: श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में चोटिल हुए स्पिनर स्टीव ओ कैफी की जगह बांए हाथ के स्पिनर जॉन हॉलैंड को टीम में शामिल किया गया है। ओ कैफी को पल्लेकेल में जारी पहले टेस्ट मैच में चोट लग गई है।

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बिकले ने कहा, "गुरुवार को दूसरे सत्र के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए ओ कैफी को दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी।"

बिकले ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि यह समस्या काफी गहरी है। इसका मतलब है कि वह अब बाकी बची सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कैंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के अंत तक स्टीव टीम में रहेंगे। उनके ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने पर चोट का इलाज अच्छी तरह किया जाएगा।"

राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, "स्टीव का चोटिल होना काफी निराशा की बात है और मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। वह टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और श्रीलंका के शीर्ष क्रम को उन्होंने परेशान भी किया था।"

उन्होंने कहा, "जोन ने शेफिल्ड शील्ड के अंत में इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह हाल ही में ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ हैं। वह वहां दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैच की तैयारी कर रहे हैं। वह जल्द ही श्रीलंका पहुंचेंगे और उनके पदार्पण करने की संभावना है।"

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन हॉलैंड, स्टीव ओ कैफी, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज, Jon Holland, Steve O'Keefe, Sri Lanka Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com