स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रविवार को एक जनवरी, 2014 से 31 मार्च, 2017 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकार सौंप दिए गए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विपणन समिति ने सोमवार को यह निर्णय लिया। स्टार इंडिया को सौंपे गए प्रायोजन अधिकार के तहत बीसीसीआई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के तहत खेले जाने वाले सभी क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल होंगे।
स्टार इंडिया इस अवधि के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक प्रायोजक होगी, और भारतीय सीनियर टीम, यू-19 पुरुष एवं महिला टीम तथा पुरुष-ए टीम की जर्सी पर अपना वाणिज्यिक लोगो प्रदर्शित करेगी।
प्रायोजन अधिकार के लिए आवेदन देने वाले सात दावेदारों के बीच से निविदा का चुनाव किया गया। स्टार इंडिया और सहारा इंडिया सबसे आखिर तक स्पर्धा में थे, लेकिन अंतत: सहारा इंडिया की बोली को अयोग्य पाया गया।
सहारा इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम की इस समय मुख्य प्रायोजक है, लेकिन दिसंबर के आखिर तक उसकी करार अवधि समाप्त हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं