![दिग्गज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को दी यह अहम सलाह दिग्गज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को दी यह अहम सलाह](https://c.ndtvimg.com/2020-05/7lav0dmg_jasprit-bumrah-afp_625x300_10_May_20.jpg?downsize=773:435)
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे गेंदबाज को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में खेलते हैं. बुमराह ने अभी तक काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शीर्ष गेंदबाजों में से एक है. आईपीएल का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त होता है.
अकरम ने कहा, ‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है. बुमराह जैसा शीर्ष गेंदबाज, जो भारत का नंबर एक गेंदबाज है, को मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वह आराम करे और काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे ना भागे. युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी सीखने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए.'
स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि टी20 के दौर में भी टेस्ट क्रिकेट का महत्व सबसे ज्यादा है. बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक अकरम ने आकाश चोपड़ा के यू्-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘टी20 शानदार प्रारूप है. वहां काफी पैसा है. मैं खिलाड़ियों के लिए पैसे की जरूरत को समझता हूं.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
उन्होंने कहा, ‘टी20 में कोई गेंदबाजी की कला नहीं सीख सकता. मैं खिलाड़ियों को टी20 के प्रदर्शन पर नहीं आंकता हूं, मैं उनका आंकलन टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर करता हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं