विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2013

श्रीनिवासन की बोर्ड प्रमुख के रूप में वापसी का रास्ता साफ

श्रीनिवासन की बोर्ड प्रमुख के रूप में वापसी का रास्ता साफ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एन श्रीनिवासन का फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष का कामकाज संभालने के लिए रास्ता साफ हो गया क्योंकि दो सदस्यीय जांच समिति को भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
कोलकाता: एन श्रीनिवासन का फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष का कामकाज संभालने के लिए रास्ता साफ हो गया क्योंकि दो सदस्यीय जांच समिति को भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

श्रीनिवासन दो अगस्त को ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कामकाज संभाल सकते हैं। उस दिन नई दिल्ली में बोर्ड की कार्यकारिणी और आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होगी जिसमें इस मसले पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम के दो सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसकी यहां बैठक हुई। इससे तमिलनाडु के श्रीनिवासन की वापसी तय हो गई है।

इस पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स और उसके सह मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिए किया गया था।


बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा, ‘जजों को राज कुंद्रा, इंडिया सीमेंट और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किसी तरह की गड़बड़ी करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। यह रिपोर्ट अब आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी तथा वह दो अगस्त में नई दिल्ली में होने वाली अपनी बैठक में अंतिम फैसला करेगी।’

बीसीसीआई पैनल का आदेश मानने के लिए बाध्य है, इसलिए यह साफ है कि श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे। बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीसीसीआई के संचालन नियमों के अनुसार जांच रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी। डालमिया ने कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद की इस मसले पर फैसला करने के लिए दो अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन. श्रीनिवासन, N Srinivasan, बोर्ड प्रमुख, BCCI Chief, BCCI, बीसीसीआई