विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

श्रीलंका के खेल मंत्री ने कहा, आईपीएल में खेलेंगे श्रीलंका के खिलाड़ी

कोलंबो: इंडियन प्रीमियर लीग का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रवादी गुटों के बढ़ते दबाव के बीच श्रीलंका के खेलमंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने कहा कि अतीत में जरूरत के समय श्रीलंका को बीसीसीआई की मदद को देखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई।

विरोध के बावजूद खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने की स्वीकृति क्यों दी गई इस सवाल के जवाब में अलुथगामगे ने कहा, ‘‘हमने बीसीसीआई के साथ हमारे अच्छे संबंधों और अतीत में जरूरत के समय श्रीलंका की मदद करने को ध्यान में रखा।’’

अलुथगामगे ने कहा कि खिलाड़ी तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों में खेलने के लिए स्वतंत्र होंगे और बीसीसीआई ने उनकी सुरक्षा का लिखित आश्वासन दिया है।

श्रीलंका क्रिकेट के कार्यवाहक सीईओ एशले डिसिल्वा ने कहा कि क्रिकेटरों ने आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सहमति पत्र दे दिए हैं।

कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशाल जनित परेरा, जीवन मेंडिस, अजंता मेंडिस, तिसारा परेरा और सचित्र सेनानायके आईपीएल में खेलने के लिए सहमति पत्र दे चुके हैं।

डि सिल्वा ने बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी नुवान कुलशेखरा और अकिला धनंजय सहमति पत्र देने में विफल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंकाई खिला़ड़ी, आईपीएल-6, श्रीलंकाई खेल मंत्री, महिंदानंदा अलुथगामगे, IPL-6, Srilankan Cricketers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com