विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा आपको आज के ये मुकाबला| अभी के लिए बस इतना ही अब आपसे होगी मुलाकात आज के दूसरे बड़े मैच के साथ जहाँ भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है...

इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे शाकिब अल हसन और नसुम अहमद ने अपने-अपने खाते में 2-2 विकेट अर्जित किया| वहीँ उनका साथ देते हुए मोहम्मद सैफुद्दीन के हाथ एक विकेट आई| लेकिन कुछ कैप ड्रॉप ओर कुछ मिसफील्ड ने बांग्लादेश के हाथ से इस मुकाबले को चीन लिया|

शारजाह के मैदान पर एक बड़ा धमाका!!! काफी लम्बे समय से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबला हो रहा था लेकिन आज स्कोर बोर्ड पर 171 रनों का एक एक विशाल लगा था जिसे काफी आसानी के साथ चेज़ कर लिया गया| श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकटों से शिकस्त दे दिया और टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया| जब बांग्लादेश ने बोर्ड पर ये टोटल लगाया था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि श्रीलंका इस स्कोर के आस पास भी जा पाएगी लेकिन श्रीलंकाई शेरोन ने जिस तरह से इस मुकाबले को फिनिश किया है उससे इनको काफी आत्मविश्वास मिलेगा| कमाल की बल्ले बाजी यहाँ पर देखने को मिली है आज इस टीम के द्वारा| इससे उनको काफी फायदा भी होने वाला है क्योंकि इस टीम को अपना दो से तीन मुकाबला इस मैदान पर खेलना है और उससे इनको काफी मदद भी मिलेगी|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकटों से शिकस्त दे दिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Charith Asalanka hits Nasum Ahmed for a 4! SL 172/5 (18.5 Ov). Target: 172; CRR: 9.13

18.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! मुकाबले में कुछ दिलचस्पी बढ़ती हुई इस विकेट के साथ यहाँ पर| नासुम अहमद के हाथ लगी दूसरी विकेट| भानुका राजपकसा 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले पर आई नहीं गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| 165/5 श्रीलंका| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: WICKET! Bhanuka Rajapaksa b Nasum Ahmed 53 (31b, 3x4, 3x6). SL 165/5 (18.2 Ov). Target: 172; RRR: 4.2

18.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेला पॉइंट की ओर जहाँ से 2 रन मिल गया| श्रीलंका को जीत के लिए 11 गेंदों पर 7 रन चाहिए|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

17.4 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: FIFTY! Bhanuka Rajapaksa completes 50 (28b, 3x4, 3x6). SL 162/4 (17.4 Ovs). Target: 172; RRR: 4.29

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर 1 रन लिया|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 13 रन चाहिए| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: It's a SIX! Charith Asalanka hits Shakib Al Hasan. SL 158/4 (16.5 Ov). Target: 172; RRR: 4.42

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

16.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.2 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग डीप मिड विकेट की दिशा में देखने को मिला| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, फील्डर ने गेंद को पकड़ा और मैदान के बाहर जाने से पहले गेंद को मैदान के अंदर फेका| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| 22 रन इस ओवर से आये जिसने मुकाबला पूरी तरह से पलटकर रख दिया| 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Bhanuka Rajapaksa hits Mohammad Saifuddin for a 4! SL 148/4 (16.0 Ov). Target: 172; RRR: 6

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन आया|

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर पुल तो किया लेकिन एक ही रन मिल पाया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका! श्रीलंका के लिए ये मूविंग ओवर!! अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम की ओर मुड़ गया है| बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Bhanuka Rajapaksa hits Mohammad Saifuddin for a 4! SL 142/4 (15.3 Ov). Target: 172; RRR: 6.67

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बिग हिट यहाँ पर भानुका राजपकसा के बल्ले से देखने को मिली| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| श्रीलंका को जीत के लिए 28 गेंदों पर 34 रन चाहिए| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: It's a SIX! Bhanuka Rajapaksa hits Mohammad Saifuddin. SL 138/4 (15.2 Ov). Target: 172; RRR: 7.29

15.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| अब यहाँ से बलेल्बाज़ी टीम मुकाबले पर पूरी तरह से हावी होती हुई| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: It's a SIX! Bhanuka Rajapaksa hits Mohammad Saifuddin. SL 132/4 (15.1 Ov). Target: 172; RRR: 8.28

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com