विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

कुसल परेरा के 99 की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

कुसल परेरा के 99 की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया
कोलंबो: ओपनर कुसल पेररा अपना शतक पूरा करने से एक रन से चूक गए लेकिन उन्होंने श्रीलंकाई टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दिला दी।

25 वर्षीय परेरा ने 92 गेंदों में चार छक्के और छह चौकों की मदद से 99 रन बनाए। कोलंबो स्थित प्रेमदासा स्टेडियम में डे-नाइट मैच को बारिश की वजह से संक्षिप्त कर दिया गया था।

इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम को तीन मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज पर 2-0 की बढ़त मिल गई है। इसी स्टेडियम में रविवार को पहला मैच श्रीलंका ने एक विकेट से जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुसल परेरा, श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, वनडे, Sri Lanka Vs West Indies, Kusal Perera