विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2012

श्रीलंका क्रिकेट और खिलाड़ियों का भुगतान विवाद सुलझा

श्रीलंका क्रिकेट और खिलाड़ियों का भुगतान विवाद सुलझा
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से विवादित शर्त हटा ली है जिससे तनख्वाह को लेकर खिलाड़ियों के साथ उसका विवाद आपसी सहमति से सुलझ गया है।

खिलाड़ियों के संघ के केन डे एल्विस ने कहा, श्रीलंका क्रिकेट अपनी विशुद्ध कमाई का 25 प्रतिशत खिलाड़ियों को देने को राजी हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट का मानना था कि सकल आय का 25 प्रतिशत ज्यादा हो जाता। संघ ने कहा कि खिलाड़ियों की तनख्वाह पिछले चार साल में नहीं बढ़ी है जिस अनुबंध पर आज हस्ताक्षर होंगे, उसमें अगले साल वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sri Lanka Cricket, श्रीलंका क्रिकेट, Sri Lanka Cricketer Payment Row, श्रीलंकाई खिलाड़ियों का भुगतान