विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2020

SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी बाहर हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीडि विलियर्स पर उमड़ा फैंस का प्यार और सहानुभूति

SRH vs RCB Eliminator:यह कहना गलत नही होगा कि एबी ने अपनी बल्लेबाजी से बेंगलोर के लिए तो कम से कम भरोसे पर खरा उतरते हुए पूरी कीमत वसूल करा दी. एबी (454) ने खेले 15 मैचों में भले ही युवा देवदत्त (473), विराट कोहली (466)  के मुकाबले कुछ रन भले ही कम बनाए हों, लेकिन औसत (45.50) के मामले में वह  पूरी टीम में सर्वश्रेष्ठ रहे. टीम के हित में एबी ने विकेट के पीछे भी पूरा-पूरा योगदान दिया.

SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी बाहर हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीडि विलियर्स पर उमड़ा फैंस का प्यार और सहानुभूति
SRH vs RCB Eliminator: एबीडि विलियर्स फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की प्लानिंग से बाहर हैं
नई दिल्ली:

SRH vs RCB Eliminator: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की हार के बाद जहां प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, तो वहीं प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उस एबीडि विलियर्स (ABde Villiers) के प्रति सहानुभूति और सम्मान दर्शाया है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित 24 खिलाड़ियों में भी जगह नही दी. वास्तव में अगर एबीडि विलियर्स (AB de Villiers) अगर 43 गेंदों पर 56 रन नही बनाते, तो बेंगलोर की हालत और भी बदतर होती. 

यह कहना गलत नही होगा कि एबी ने अपनी बल्लेबाजी से बेंगलोर के लिए तो कम से कम भरोसे पर खरा उतरते हुए पूरी कीमत वसूल करा दी. एबी (454) ने खेले 15 मैचों में भले ही युवा देवदत्त (473), विराट कोहली (466)  के मुकाबले कुछ रन भले ही कम बनाए हों, लेकिन औसत (45.50) के मामले में वह  पूरी टीम में सर्वश्रेष्ठ रहे. टीम के हित में एबी ने विकेट के पीछे भी पूरा-पूरा योगदान दिया. और यही वजह रही कि अब सोशल मीडिया एबीडि को याद कर रहा है, उनसे सहानुभूति दर्शा रहा है, जो बताता है कि इस बल्लेबाज के प्रति फैंस के मन में कितना सम्मान है. आप देखिए कि सोशल मीडिया पर बेंगलोर की हार के बाद लोग एबी के प्रति कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की. 

यह भी पढ़ें: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था

पहले आप विरोधी टीम के बीच एबी का जलवा देखिए !

इस फैन का यह कमेंट एबी के प्रति सम्मान को बताने के लिए काफी है, लेकिन टिप्पणी बहुत ही सटीक है

बात सही है, एबी जैसा खिलाड़ी बेहतर का हकदार है

यह भी पढ़ें: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था

वास्तव में पूरे टूर्नामेंट में एबी एक सच्चे योद्धा की तरह खेले

बात दो सौ फीसदी सही है कि कोई भी यहां एबी को नापसंद नहीं कर सकता

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: