![SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी बाहर हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीडि विलियर्स पर उमड़ा फैंस का प्यार और सहानुभूति SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी बाहर हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीडि विलियर्स पर उमड़ा फैंस का प्यार और सहानुभूति](https://c.ndtvimg.com/2020-11/klu7eku_ab-de-villiers-sad-rcb-bcciipl_625x300_07_November_20.jpg?downsize=773:435)
SRH vs RCB Eliminator: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की हार के बाद जहां प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, तो वहीं प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उस एबीडि विलियर्स (ABde Villiers) के प्रति सहानुभूति और सम्मान दर्शाया है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित 24 खिलाड़ियों में भी जगह नही दी. वास्तव में अगर एबीडि विलियर्स (AB de Villiers) अगर 43 गेंदों पर 56 रन नही बनाते, तो बेंगलोर की हालत और भी बदतर होती.
यह कहना गलत नही होगा कि एबी ने अपनी बल्लेबाजी से बेंगलोर के लिए तो कम से कम भरोसे पर खरा उतरते हुए पूरी कीमत वसूल करा दी. एबी (454) ने खेले 15 मैचों में भले ही युवा देवदत्त (473), विराट कोहली (466) के मुकाबले कुछ रन भले ही कम बनाए हों, लेकिन औसत (45.50) के मामले में वह पूरी टीम में सर्वश्रेष्ठ रहे. टीम के हित में एबी ने विकेट के पीछे भी पूरा-पूरा योगदान दिया. और यही वजह रही कि अब सोशल मीडिया एबीडि को याद कर रहा है, उनसे सहानुभूति दर्शा रहा है, जो बताता है कि इस बल्लेबाज के प्रति फैंस के मन में कितना सम्मान है. आप देखिए कि सोशल मीडिया पर बेंगलोर की हार के बाद लोग एबी के प्रति कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
यह भी पढ़ें: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था
पहले आप विरोधी टीम के बीच एबी का जलवा देखिए !
It's so touchingto see u like this, giving instructions to others...
— Mishbir Lover'zz (@MishbirZ) November 7, 2020
Kindness other name is devilliers #ABDevilliers
This is the reason we love u ..
And whole world loves you champ!
U surely deserves better team!!Man with no haters in this world.. pic.twitter.com/aswmmfKpiT
इस फैन का यह कमेंट एबी के प्रति सम्मान को बताने के लिए काफी है, लेकिन टिप्पणी बहुत ही सटीक है
Dear IPL trophy,You deserve him#ABDevilliers pic.twitter.com/ccAofENMgS
— L (@L58189619) November 7, 2020
बात सही है, एबी जैसा खिलाड़ी बेहतर का हकदार है
Not again... this man does not deserve this #ABDevilliers @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/KdFH33GOTl
— Dushyant???????? (@Dush_bj) November 7, 2020
The guy deserve every cricket trophy's #ABDevilliers #RCBforever pic.twitter.com/QxAOiKBPht
— 「Om.Lonkar」 (@Om93973891) November 7, 2020
यह भी पढ़ें: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था
वास्तव में पूरे टूर्नामेंट में एबी एक सच्चे योद्धा की तरह खेले
"YOU DON'T HATE, THIS THIS MAN"#ABDevilliers #abdevillers #RCBforever pic.twitter.com/cAmZBjRoGV
— Lokesh Goswami (@__Lokesh07__) November 7, 2020
बात दो सौ फीसदी सही है कि कोई भी यहां एबी को नापसंद नहीं कर सकता
No matter which team u support
— It's_meee (@Ayushi_Dwivedi_) November 7, 2020
But u can't dislike him!#ABDevilliers pic.twitter.com/5hT3DoFQkv
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं