विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

श्रीसंत ने सबरीमाला में की पूजा, खुद को निर्दोष बताया

सबरीमाला: जमानत पर छूटे तेज गेंदबाज श्रीसंत ने संकट से उबरने के लिए ईश्वर का सहारा लेते हुए सबरीमाला अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की। उसने यह भी कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है।

श्रीसंत ने मंदिर के बाहर पत्रकारों से कहा, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, जिससे स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुझे आरोपी ठहराया जाए। अतीत में मैंने कुछ छोटी-मोटी गलतियां की हैं, लेकिन ताजा मामले में मैं एकदम बेकसूर हूं। मुझे यकीन है कि यह साबित हो जाएगा।

उसने कहा, भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से मैं निर्दोष साबित हो जाऊंगा और वह एक नया श्रीसंत होगा। श्रीसंत के साथ उसके पिता शांताकुमारन नायर और परिवार के बाकी करीबी सदस्य थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीसंत, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सबरीमाला मंदिर, Sreesanth, IPL Spot Fixing