श्रीसंत की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
बीसीसीआई ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में एंटी करप्शन यूनिट के चीफ रवि सवानी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
इस प्रकरण में सबसे प्रमुख अभियुक्त बताए जा रहे अजित चंदीला पर फैसला बाद में लिया जाएगा। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा अमित सिंह पर पांच साल की पाबंदी लगाई गई है, जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल का बैन लगाया गया है। हरमीत सिंह के खिलाफ सबूत न मिल पाने की वजह से उसके खिलाफ मामले को बंद कर दिया गया।
स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोपों से घिरे खिलाड़ियों - शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासनात्मक समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
दो-सदस्यीय अनुशासन समिति में अरुण जेटली और निरंजन शाह शामिल थे। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख रवि सवानी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की और अनुशासनात्मक समिति ने उनकी रिपोर्ट पर गौर किया।
आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के तीनों खिलाड़ी - श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला इस मामले में जेल जा चुके हैं।
हालांकि शुक्रवार को ही अनुशासन समिति की बैठक से पहले श्रीसंत ने कहा था कि वह इस मामले में पाक-साफ साबित होंगे।
इस प्रकरण में सबसे प्रमुख अभियुक्त बताए जा रहे अजित चंदीला पर फैसला बाद में लिया जाएगा। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा अमित सिंह पर पांच साल की पाबंदी लगाई गई है, जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल का बैन लगाया गया है। हरमीत सिंह के खिलाफ सबूत न मिल पाने की वजह से उसके खिलाफ मामले को बंद कर दिया गया।
स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोपों से घिरे खिलाड़ियों - शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासनात्मक समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
दो-सदस्यीय अनुशासन समिति में अरुण जेटली और निरंजन शाह शामिल थे। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख रवि सवानी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की और अनुशासनात्मक समिति ने उनकी रिपोर्ट पर गौर किया।
आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के तीनों खिलाड़ी - श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला इस मामले में जेल जा चुके हैं।
हालांकि शुक्रवार को ही अनुशासन समिति की बैठक से पहले श्रीसंत ने कहा था कि वह इस मामले में पाक-साफ साबित होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत, अजित चंदीला, अंकित चव्हाण, बीसीसीआई, रवि सवानी, IPL Spot Fixing, Sreesanth, Ankit Chavan, Ajit Chandila, BCCI, Ravi Sawani