विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : पवन और संजय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

मुम्बई: मुंबई पुलिस ने फरार सटोरियों पवन जयपुर और संजय जयपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को दो बैग भरकर कीमती तोहफे भेजे थे और बदले में राउफ के जरिये मैदान और मैच से जुड़ी अहम जानकारियां लेते थे।

पुलिस के मुताबिक विंदू ने दोनों को देश से बाहर भागने में मदद की थी। उधर, चेन्नई के होटल मालिक विक्रम अग्रवाल से आज भी मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। विक्रम अग्रवाल, गुरुनाथ मय्यप्पन और विंदू दोनों का दोस्त है। मामले में फरार आरोपी जूपिटर के जरिये क्रिकेट में सट्टा लगाता था। विक्रम अग्रवाल से कल देर रात तक पूछताछ हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट में सट्टेबाजी, विंदू दारा सिंह, मुंबई पुलिस, स्पॉट फिक्सिंग, संजय जयपुर, पवन, Cricket Betting, Vindoo Dara Singh, Mumbai Police, Spot Fixing, Sanjay Jaipur, Pawan Jaipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com