यह ख़बर 21 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पॉट फिक्सिंग : पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव यादव गिरफ्तार

खास बातें

  • पुलिस के अनुसार बाबूराव यादव ने ही कथित तौर पर चांदीला को सटोरिये सुनील भाटिया से मिलवाया था जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
नई दिल्ली:

पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव यादव को मंगलवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि वह तीन गिरफ्तार खिलाड़ियों और कुछ सटोरियों की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव को कल दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। उससे अजीत चांदीला से ताल्लुकात के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यादव ने ही कथित तौर पर चांदीला को सटोरिये सुनील भाटिया से मिलवाया था जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब तक कुल 18 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें तीन आईपीएल खिलाड़ी, चार पूर्व खिलाड़ी और 11 सटोरिये और उनके साथी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे तीन गिरफ्तार खिलाड़ियों एस श्रीसंत, चांदीला और अंकित चव्हाण की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग करेंगे।