नई दिल्ली:
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से एक ऑडियो क्लिप को दिल्ली की एक अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया गया है।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस क्लिप में जो आवाज है, वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की है। पुलिस का कहना है कि इस टेप में मौजूद आवाज से साफ हो जाता है कि दाऊद भारतीय सट्टेबाज जावेद चुटानी से लगातार संपर्क में था। इस रिकॉर्ड किए गए टेप में उसने पैसों के लेनदेन और बिना नाम लिए एक मंत्री के बारे में भी चर्चा की थी।
कोर्ट में मंगलवार को फिक्सिंग के आरोप में पकड़े गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी अजित चंदीला और सात अन्य लोगों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो रही थी और पुलिस ने इन आरोपियों को जमानत दिए जाने का विरोध किया था। इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 जुलाई तक बढ़ा दी।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस क्लिप में जो आवाज है, वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की है। पुलिस का कहना है कि इस टेप में मौजूद आवाज से साफ हो जाता है कि दाऊद भारतीय सट्टेबाज जावेद चुटानी से लगातार संपर्क में था। इस रिकॉर्ड किए गए टेप में उसने पैसों के लेनदेन और बिना नाम लिए एक मंत्री के बारे में भी चर्चा की थी।
कोर्ट में मंगलवार को फिक्सिंग के आरोप में पकड़े गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी अजित चंदीला और सात अन्य लोगों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो रही थी और पुलिस ने इन आरोपियों को जमानत दिए जाने का विरोध किया था। इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 जुलाई तक बढ़ा दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दाऊद इब्राहिम, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अजीत चांडिला, स्पॉट फिक्सिंग, जावेद चोटानी, श्रीसंत Dawood Ibrahim, Ajit Chandila, Delhi Police, IPL Spot-fixing, Javed Chotani, Sreesanth