नई दिल्ली:
बीसीसीआई ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि वह कोर्ट द्वारा आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किए जाने के बावजूद क्रिकेटरों पर से प्रतिबंध नहीं हटाएगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पटियाला हाउस कोर्ट ने श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला समेत 36 आरोपियों को आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया था।
बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि बीसीसीआई भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा। गौरतलब है कि केरल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि श्रीसंत को फिर खेलने की अनुमति दी जाए।
ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया, अनुशासनात्मक कार्रवाई अलग होती है और आपराधिक कार्रवाई अलग। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई जो अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की रिपोर्ट पर आधारित थी, इसलिए इन पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि बीसीसीआई भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा। गौरतलब है कि केरल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि श्रीसंत को फिर खेलने की अनुमति दी जाए।
ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया, अनुशासनात्मक कार्रवाई अलग होती है और आपराधिक कार्रवाई अलग। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई जो अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की रिपोर्ट पर आधारित थी, इसलिए इन पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई, स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, Ajit Chandila, BCCI, Spot Fixing, अनुराग ठाकुर, Anurag Thakur