विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

जेल से रिहा हुए मोहम्मद आसिफ

लंदन: स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

वेबसाइट 'फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम' के मुताबिक आसिफ के वकीलों ने कहा कि आसिफ को गुरुवार को दक्षिणपूर्व इंग्लैंड की कैंटरबरी जेल से रिहा किया गया।

आसिफ को साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने नम्बर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के तहत दोषी पाया था। आसिफ के खिलाफ धोखा देने की मंशा और घूस लेने की मंशा साबित होने के बाद जेल भेजा गया था।

इस मामले में दो अन्य खिलाड़ियों-सलमान बट्ट और मोहम्मद आमेर को भी दोषी पाया गया था। बट्ट अब तक जेल में हैं लेकिन आमिर को लगभग तीन महीने पहले रिहा किया जा चुका है।

इन खिलाड़ियों ने पैसे लेकर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स मैदान पर 2010 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जानबूझकर नो बाल फेंकी थी। एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इस बात का खुलासा हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Spot Fixing, Mohammad Asif, Out Of Jail In London, जेल से बाहर आए आसिप, स्पॉट फिक्सिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com