
वर्ष 2011 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम मे सचिन तेंदुलकर शामिल थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मास्टर ब्लास्टर और अपने क्रिकेट कौशल से देश के करोड़ों खेलप्रेमियों के दिल पर राज करने वाले सचिन तेंदुलकर सोमवार को 44 वर्ष के हो गए. देश और विदेश की खेल की जुड़ी कई शख्सियतों ने सचिन को जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी है. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा,‘जन्मदिन मुबारक हो पाजी. ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे. मेरे क्रिकेट हीरो , हमेशा.’ तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा ,‘ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था.सचिन को जन्मदिन मुबारक.’ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को ‘भारतीय क्रिकेट दिवस’ घोषित कर देना चाहिए.अश्विन ने कहा ,‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिए. आपके लिए यह साल शुभ हो.’
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा,‘ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे. जन्मदिन मुबारक हो पाजी.’ हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा ,‘सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक. खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं खुश रहो, तंदुरुस्त रहो.’ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा ,‘खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न. आपके सारे सपने और इच्छाएं पूरी हो. जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर.’
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा ,‘जन्मदिन मुबारक सचिन. दुनिया के सबसे प्रेरक खिलाड़ियों में से एक. अगला साल यादगार हो.’
Happy B'day Paaji. May God bless you with more happiness and peace in life. My cricket hero always. @sachin_rt pic.twitter.com/HGgrdFGv3x
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2017
Many more happy returns of the day @sachin_rt , April 24th should be marked as Indian cricket day. I was lucky to have played along side you
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 24, 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा,‘ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे. जन्मदिन मुबारक हो पाजी.’ हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा ,‘सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक. खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं खुश रहो, तंदुरुस्त रहो.’ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा ,‘खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न. आपके सारे सपने और इच्छाएं पूरी हो. जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर.’
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा ,‘जन्मदिन मुबारक सचिन. दुनिया के सबसे प्रेरक खिलाड़ियों में से एक. अगला साल यादगार हो.’
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ,‘उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई जिसने एक अरब लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाया जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा,‘जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर. सलाम.’ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा,‘महान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई. उम्मीद है कि आने वाला साल बेहतरीन होगा.’ भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा ,‘क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई.’ अपने 24 साल के कैरियर में तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाए.#HappyBirthdaySachin. One of the most inspiring sportsmen the world has seen. Hope you have a splendid year ahead @sachin_rt. pic.twitter.com/ObqfqBA40k
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 24, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं