विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जमकर बहा रहे पसीना

महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जमकर बहा रहे पसीना
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (फाइल फोटो : AFP)
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि भारत दौरे की शुरुआत को अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम खास ध्यान गेंदबाजी पर दे रही है। उनके गेंदबाज तैयारी शिविर में गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट के मार्गदर्शन में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने लेंगवेल्ट के मार्गदर्शन में मंगलवार को एक पूर्ण सत्र में भाग लिया।

लेंगवेल्ट ने कहा, 'हमारे लिए इस समय टी-20 सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल विश्व कप होना है और भारत में अलग मानसिकता के साथ गेंदबाजी करनी पड़ती है। हमें तीन टी-20 खेलने हैं और मैं चाहता हूं कि जब हम भारत पहुंचे तो गेंदबाज तैयार रहें।'

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'दौरे की शुरुआत से पहले हमें सिर्फ एक अभ्यास मैच और दो अभ्यास सत्र मिलेंगे। मुझे लगता है कि हमें इसके लिए तैयारी शुरू करनी होगी, जिससे भारत पहुंचने पर हमारे ऊपर अधिक बोझ नहीं पड़े।'

 गौरतलब है कि दौरे की शुरुआत दो अक्टूबर को धर्मशाला में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, टीम इंडिया, क्रिकेट, टी-20, Mahatma Gandhi-Nelson Mandela Series, South Africa Cricket, Team India, Cricket, T-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com