
मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने शतकीय पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले बैटिंग करते हुए द. अफ्रीका ने 279 रन बनाए
डुप्लेसिस और डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाए
टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी द. अफ्रीका ने
दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने डीन ब्राउनली का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने कैच किया. कप्तान केन विलियम्सन भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 21 के निजी स्कोर पर इमरान ताहिर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद गप्टिल और टेलर की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण का शानदार तरीके से सामना किया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर स्थिति सुधार ली. न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट टेलर के रूप में गिरा. गप्टिल ने इसके बाद ल्यूक रोंची के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डिकॉक (0) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया, लेकिन हाशिम अमला (40) ने फाफ डु प्लेसिस (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर हालात संभाल ली. अमला और डु प्लेसिस के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम यदि 50 ओवर्स में 279 के स्कोर तक पहुंच पाई तो इसका काफी कुछ श्रेय कप्तान डिविलियर्स को जाता है जिन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत 97 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. डिविलियर्स की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए जीतन पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं