विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 21 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) मिस फील्ड और सिंगल मिल जाएगा| इसी के साथ कगिसो रबाडा का एक सफल ओवर हुआ समाप्त| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की इस गेंद पर एक कट शॉट खेला| टप्पा खाकर पॉइंट फील्डर की तरफ गई गेंद जिसे वो एक बार में लपक नहीं सके| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

4.5 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं होगा|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौके के साथ अक्षर ने खोला है अपना खाता| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

अक्षर पटेल नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरा बड़ा झटका भारत को लगता हुआ यहाँ पर!! इस बार सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को स्काई ने फाइन लेग की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर हेनरिक क्लासेन ने अपने बाँए ओर भागकर शानदार रनिंग कैच पकड़ा और जश्न मानाने लगे| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ लौटे| 34/3 भारत|

4.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया और थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

3.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! विराट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से गैप में शॉट लगाया| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार पटकी हुई गेंद को विराट ने ऑफ साइड की ओर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद थे, रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा|

3.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ओवरपिच डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने वहां पर अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

2.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ स्काई ने मिड ऑन फील्डर के ऊपर से चिप शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन लिया| ठीक तरह से इस शॉट को टाइम नहीं कर पाए थे स्काई|

2.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद,रन का मौका नहीं बन पाया|

2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| कगिसो रबाडा ने अपनी हार्ड लेंथ गेंद के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की है|

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल!!! कॉट क्विंटन डी कॉक बोल्ड केशव महाराज| एक ही ओवर में दो विकेट लेकर केशव महाराज ने अपनी टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया है| ऋषभ पंत अपनी दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले वापिस लौट गए हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई लो फुल टॉस गेंद| इसपर स्वीप शॉट लगाने गए पन्त| काफी आगे से खींचने का प्रयास किया इस वजह से बल्ले का टो एंड लेकर कीपर की तरफ हवा में खिल गई गेंद जिसे डी कॉक ने लपक लिया है| भारत को ये काफी बड़ा झटका लग गया है| 23/2 भारत|

1.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

ऋषभ पन्त अब बल्लेबाज़ी करने के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ पहला बड़ा झटका!! कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शॉर्ट स्क्वायर लेग पर फील्डर द्वारा एक बढ़िया लो कैच पकड़ा गया है| केशव महाराज के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| इसी बीच हवा में गई गेंद और फील्डर हेनरिक क्लासेन वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 23/1 भारत|

1.3 ओवर (0 रन) काफी देर बाद आई एक डॉट गेंद!! इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फिट से कट शॉट लगाना चाहा ऐसे में गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

दूसरे छोर से गेंद लेकर केशव महाराज आये हैं...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| लॉन्ग ऑफ की तरफ गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए| इस पहले ओवर से 15 रन आये हैं|

0.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| रन नहीं आ सका|

0.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| इसी बीच गैप में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री विराट के बल्ले से आती हुई!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ विराट कोहली ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला है!! इस फ़ाइनल मुकाबले का ये पहला चौका है!! जी हाँ विराट कोहली ने लगाया अपना पसंदीदा शॉट यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

...गेम ऑन...

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर मार्को येन्सन तैयार...

राष्ट्रगान का समय!! पहले टीम इंडिया और अब उसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका अपने राष्ट्रगान के सम्मान में राष्ट्र गीत गाते नज़र आयेंगे...

उम्मीद अनुसार दोनों ही टीमें सेम प्लेइंग इलेवन के साथ जा रही हैं जो अभी तक उनके लिए कारगर साबित हुई है....

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव|

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते| विकेट थोड़ी सूखी लग रही है| अब हमें अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना होगा| हम आज अपना सब कुछ यहाँ पर झोंक देंगे| हम फाइनल में हैं ये हमारे लिए सबसे बड़ी बात है| सबने अच्छा काम किया है और आज एक बार फिर से हम शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे| जाते-जाते कह गए कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच काफी शानदार नज़र आ रही है और हम यहाँ पर अच्छा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| ये एक बड़ा मौका है लेकिन हम सब अपने अआप्को शांत रखते हुए अपना बेस्ट देना चाहेंगे| हम इसे बस एक अन्तर्रष्ट्रीय मुकाबले की तरह ही देख रहे हैं जो एक अच्छी टीम के सामने खेल रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस टाइम – बारबाडोस के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और एडन मार्करम एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - इयान बिशप पिच के बारे में बात करने आये हैं| उन्होंने इसे देखते हुए कहा कि ये काफी सख्त विकेट लग रही है| इसपर रोलिंग हुई है और घांस दिखाई नहीं दे रही है| नासिर हुसैन उनके साथ जुड़े और बताया कि हवा चल रही है और छोटी बाउंड्री की तरफ| 63 और 65 मीटर की साइड बाउंड्री है जबकि सामने की तरफ 71 मीटर है| बिशप ने कहा कि ये सेंटर यानी एकदम बीच वाली पिच है| तेज़ गेंदबाजों ने इस पिच पर ज्यादा विकेट्स हासिल किये हैं| इसपर ना ज्यादा और ना ही कम उछाल है यानी बल्लेबाज़ जो चाहते हैं वो उन्हें यहाँ पर मिलेगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ हार्दिक पंडया टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से इस अहम मुकाबले में मुख्य किरदार निभा सकते हैं| दूसरी तरफ अगर अफ्रीकी टीम की बात की जाए तो विराट कोहली की तरह ही उनके भी एक सलामी बल्लेबाज़ी रीजा हेंड्रिक्स का बल्ला इस पूरी प्रतियोगिता में पूरी तरह से शांत रहा है| कप्तान को इस महा मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद ज़रूर होगी| उनके अलावा क्विंटन डी कॉक, खुद कप्तान एडन मार्करम, हेनरिक कलासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और किलर मिलर ये ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनको अपने बल्ले से रनों की बारिश करनी होगी| जबकि तेज़ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कगिसो रबाडा, मार्को येन्सन और एनरिक नॉर्टजे को अपनी धार दिखानी होगी वहीँ स्पिन जोड़ी के रूप में तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज भारतीय बल्लेबाजों को तंग करते हुए नज़र आ सकते हैं| तो अब यहाँ से देखना ये है कि इस हाई वोल्टेज गेम में कौन सी टीम दबाव को अधिक सोखते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाती है| बस कुछ ही घंटों का इंतज़ार और हमें मिलने वाला है एक चैंपियन|

तो अब ऐसे में दोनों ही टीमें इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| वैसे अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ ही दो ऐसी टीम है जिसने दो बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया है, तो क्या अब ऐसे में टीम इंडिया उस सूची में शामिल हो पाएगी ये तो कुछ घंटों के बाद पता ही चल जाएगा| वैसे अब इस महा मुकाबले पर एक नज़र डाली जाए तो दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ ऐसे अहम खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी नज़रें जमी होंगी| मेन इन ब्लू की बात की जाये तो विराट कोहली का फॉर्म में ना होना चिंता का विषय तो है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को अपने इस दिग्गज पर काफी भरोसा है| इस मुकाबले में भी भारतीय सलामी जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा वहीँ उनके अलावा ऋषभ पन्त, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से ज़रूर रन्स बनाना चाहेंगे| जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बूम-बूम बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा प्रोटियाज़ बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नज़र आ सकते हैं|

टीम इंडिया का 16 सालों का इंतज़ार, क्या आज होगा समाप्त? करीब 28 दिन और 54 रोमांचक मुकाबलों के बाद अब हमें ट्रॉफी का असली हक़दार मिलने वाला है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 के फाइनल मुकाबले में हमारे साथ!! जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब से कुछ ही देर में बारबडोस में खेला जाएगा| एक तरफ है रोहित शर्मा एंड कम्पनी जिसने टोटल डॉमिनेंस के साथ यहाँ तक एंट्री की है तो दूसरी तरफ है एडन मार्करम एंड आर्मी जो गिरते पड़ते और कुछ नजदीकी मुकाबलों को जीतते हुए यहाँ तक पहुंची है| हाँ इन दोनों टीमों में बस एक ही चीज़ समान रही है और वो ये है कि इन्होंने इस प्रतियोगिता में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और विजय रथ पर सवार रहते हुए यहाँ कदम रखा है| एक बात तो तय है कि इस मुकाबले के बाद इतिहास रचा तो जायेगा, भारतीय टीम अगर जीतती है तो वो दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाएगी और अगर दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबल जीता तो कई दशकों बाद उनका वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने का सपना पूरा होगा|

...बिग फाइनल, मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs ZIM: ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ले पायेगा ये स्टार बल्लेबाज? करियर की शुरुआत में ही बना ऐसा संयोग
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
There are 3 opener in race to replance Rohit Sharma in T20, Sehwag puts stamp on this name by going one step ahead
Next Article
रोहित की जगह लेने के लिए अब इन 3 ओपनरों के बीच कड़ी टक्कर, सहवाग ने एक कदम आगे जाकर इस नाम पर लगाई मुहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;