विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

डेविड वॉर्नर की शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की शिकस्त

डेविड वॉर्नर की शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की शिकस्त
वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 173 रन बनाए थे (AFP)
केपटाउन: डेविड वॉर्नर के बेहतरीन शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर सीरीज़ 5-0 से जीतकर क्लीनस्वीप किया. वॉर्नर ने 136 गेंद में 173 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट पर 327 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 296 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ के पांचों मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में पहली बार सभी मैच गंवाए. ऑस्ट्रेलिया हालांकि आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका उससे दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिली रोसेयू ने 122 रन की पारी खेली जबकि जेपी डुमिनी ने 73 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर एकदिवसीय मैचों का तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. दूसरी तरफ भाग्य ने भी वॉर्नर का साथ दिया. बायें हाथ का यह सलामी बल्लेबाज 11 रन बनाकर खेल रहा था तब तेज गेंदबाज कागिसो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकाक ने उनका कैच टपका दिया.

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़ें - रैना को वायरल हुआ, NZ के खिलाफ नहीं खेलेंगे
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके जड़ते हुए आस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा. वह 288 रन के स्कोर पर आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे. वह दूसरा रन लेने की कोशिश में प्वाइंट बाउंड्री से इमरान ताहिर के थ्रो पर रन आउट हुए. ताहिर ने 42, काइल एबोट ने 48 जबकि रबादा ने 84 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. आस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर के अलावा सबसे अधिक रन ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने बनाए. इन दोनों ने 35-35 रन की पारियां खेली लेकिन पर्याप्त समय तक वार्नर का साथ नहीं निभा पाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन वनडे, David Warner, Aus Vs SA, Capetown
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com