विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

दक्षिण अफ्रीका ने बीसीबी से मांगी माफी, बांग्लादेश में किया था ड्रोन कैमरे का उपयोग

दक्षिण अफ्रीका ने बीसीबी से मांगी माफी, बांग्लादेश में किया था ड्रोन कैमरे का उपयोग
नई दिल्ली: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अपने अभ्यास सत्र के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी।

पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के उड्डयन विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपने हवाई क्षेत्र में सभी मानवरहित हवाई वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था। इससे अनभिज्ञ दक्षिण अफ्रीका के तकनीकी विश्लेषक प्रसन्ना एगोराम ने अभ्यास सत्र के दौरान इसका उपयोग किया, जिसका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तुरंत विरोध किया।

दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर लारेटो मालेकुटु ने कहा कि हमें पता नहीं था कि पूर्व अनुमति के ड्रोन कैमरे का उपयोग नहीं किया जा सकता है। हमें पता चला कि इससे लोग घबरा गए। हालांकि, हम नियमों से वाकिफ नहीं थे और इसलिए बीसीबी के पास हमने खेद व्यक्त कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ड्रोन कैमरे, Bangladesh Cricket Board, South Africa, Drone Cameras, South Africa Apologise, BCB, बीसीबी, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com