विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2012

सौरव गांगुली ने आईपीएल को भी अलविदा कहा

सौरव गांगुली ने आईपीएल को भी अलविदा कहा
कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के चार साल बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट के सभी स्तर से अलविदा कह दिया। उन्होंने अब आईपीएल भी नहीं खेलने का फैसला किया।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना जारी रखा था ताकि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स के लिए फॉर्म में रह सकें, लेकिन पिछले साल के लचर प्रदर्शन के बाद गांगुली ने अंतत: इसके खिलाफ का फैसला किया।

गांगुली ने कहा, आईपीएल छह जब खत्म होगा, तब तक मैं करीब 41 साल का हो जाऊंगा। ट्वेंटी-20 में शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रहना होता है। इसमें खेलना शरीर के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में ही पुणे अधिकारियों को अपनी इच्छा स्पष्ट कर दी थी।

उन्होंने कहा, आईपीएल में कप्तानी करना, बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपको कई सवालों के जवाब देने होते हैं। इससे तो देश का कप्तान होना बेहतर है। कम से कम आपको कोई फोन करके नहीं पूछेगा कि क्या चीज गलत हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly Retirement From IPL, Sourav Ganguly, Indian Cricket News, सौरव गांगुली, सौरव गांगुली ने आईपीएल से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट न्यूज