विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2023

शुबमन गिल के कैच को लेकर सोशल मीडिया गुस्से में, सहवाग ने भी कहा कि यह नॉटआउट है

जारी WTC Final में चौथे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) को दिए गए आउट की चर्चा जल्द ही थमने नहीं जा रही

शुबमन गिल के कैच को लेकर सोशल मीडिया गुस्से में, सहवाग ने भी कहा कि यह नॉटआउट है
WTC Final में शुभमन गिल के कैच पर चर्चा आसानी से खत्म होने नहीं जा रही
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंपायर की आंख पर पट्टी बंधी थी-सहवाग
अगर स्मिथ होते, तो यह नॉटआउट दे दिया जाता-शास्त्री
फैंस और दिग्गज अंपायर के फैसले से नाराज
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी WTC Final मुकाबले के चौथे दिन जीत के लिए मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली पारी की तुलना में विश्वस्त तरीके से शुरुआत की. दोनों ने सात ओवर में ही 41 रन जोड़ दिए और कुछ अच्छे स्ट्रोक दोनों के ही बल्ले से देखने को मिले. और जब लग रहा था कि साझेदारी बड़ी होने जा रही है, तब शुभमन गिल बोलैंड की गेंद पर स्लिप में खड़े कैमरून ग्रीन के हाथों बेहतरीन अंदाज में लपके गए. कैमरुन ने अपनी बायीं ओर लगभग जमीन से छूते हुए कैच को उल्टे हाथ से उठाते हुए सभी को हैरान कर दिया.

SPECIAL STORY:

"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा

गिल इस पर एकदम स्तब्ध हो गए, तो कैच की संदिग्धता ने भी उन्हें हैरान कर दिया और वह खड़े-खड़े देखते रहे. और फिर मामला तीसरे अंपायर के पास गया, तो अंपायर ने फैसला लेने में खासा लंबा समय लिया. और जब गिल को आउट दिया गया, तो फिर सोशल मीडिया पर आयी तस्वीरों ने फैंस को गुस्से से भर दिया. यहां तक कि दिग्गज सहवाग ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि जब थर्ड अंपायर सबूत के लिहाज से निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके, तो यह यह नॉटआउट था. देखिए शास्त्री ने ये क्या कह दिया

अब आप खुद तय कीजिए

यह एंगल साफ तौर पर नॉटआउट कह रहा है

बहुत ही खराब अंपायरिंग

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com