विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

हरमनप्रीत कौर द्वारा स्टंप पर बल्ला मारने वाले सवाल पर भड़की स्मृति मंधाना, ऐसा जवाब देकर की रिपोर्टर की बोलती बंद

Smriti Mandhana, "मुझे भरोसा है कि आईसीसी, बांग्लादेश बोर्ड और भारतीय बोर्ड निश्चित रूप से इस पर चर्चा करेगा, और शायद फिर तटस्थ अंपायरिंग प्रणाली आ जाये ताकि हम फिर इस तरह की चर्चा नहीं करें, और शायद हम क्रिकेट और संबंधित सवालों पर ध्यान लगा सकें"

हरमनप्रीत कौर द्वारा स्टंप पर बल्ला मारने वाले सवाल पर भड़की स्मृति मंधाना, ऐसा जवाब देकर की रिपोर्टर की बोलती बंद
Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana

IND W vs BAN W: कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ने (Smriti Mandhana) शनिवार को यहां तीसरे महिला वनडे में बांग्लादेशी अंपायर मोहम्मद कामरूज्जमान और तनवीर अहमद की अंपायरिंग की आलोचना की.दोनों टीमों ने 225 रन का समान स्कोर बनाया जिससे मुकाबला टाई रहा और श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. जब मंधाना से अंपायरिंग के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "आपको क्या लगता है?"

उन्होंने कहा, "किसी भी मैच में कभी कभार होता है कि आप इस तरह ..(की अंपायरिंग) से खुश नहीं होते विशेषकर तब जब इस बार सीरीज में डीआरएस भी नहीं है" मंधाना ने कहा,  "हमें बेहतर अंपायरिंग के स्तर की उम्मीद थी, कुछ फैसलों में बेहतर अंपायरिंग का स्तर चाहिए था क्योंकि कुछ फैसलों में यह साफ दिख रहा था"

गलत नाम बोलकर इंटरव्यू ले रहे शख्स ने हरमनप्रीत कौर से लिया पंगा, भारतीय महिला कप्तान के रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video

उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि आईसीसी, बांग्लादेश बोर्ड और भारतीय बोर्ड निश्चित रूप से इस पर चर्चा करेगा, और शायद फिर तटस्थ अंपायरिंग प्रणाली आ जाये ताकि हम फिर इस तरह की चर्चा नहीं करें, और शायद हम क्रिकेट और संबंधित सवालों पर ध्यान लगा सकें"

मैच की बात करें तो बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज फरगाना हक के करियर के पहले शतक और भारत की हरलीन देओल के आकर्षक अर्धशतक का गवाह रहा तीसरा महिला वनडे  क्रिकेट मैच शनिवार को यहां टाई रहा, जिससे दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com