विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

Aus vs Win : दोहरे शतक से चूके स्टीव स्मिथ, विंडीज की पारी भी ढही

Aus vs Win : दोहरे शतक से चूके स्टीव स्मिथ, विंडीज की पारी भी ढही
किंगस्टन: ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट 143 रन पर गंवा दिए। स्टीव स्मिथ दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। दूसरे दिन के खेल का आकर्षण नाथन लियोन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी थी, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह ह्यूज ट्रंबल को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा (144) टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर बन गए।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन आखिरी दो ओवर में दो विकेट गंवाए। अब भी उसे फॉलोआन से बचने के लिए 56 रन की जरूरत है।

उपकप्तान स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में 199 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और कुल आठवें बल्लेबाज बन गए। वह जेरोम टेलर का शिकार हुए जिन्होंने 25 ओवर में 47 रन देकर छह विकेट लिए।

उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ नौवें विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टेस्ट क्रिकेट, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन, Steave Smith, Australia, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com