विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा हैट्रिक के बादशाह ही नहीं बने, बल्कि... VIDEO

SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा हैट्रिक के बादशाह ही नहीं बने, बल्कि... VIDEO
SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का कहर न्यूजीलैंड को हमेशा याद रहेगा
पालेकल:

कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga makes Hattrick) की हैट्रिक सहित पांच विकेट के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 37 रन से हरा दिया. जीत के लिए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम पर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि न्यूजीलैंड के प्रशंसक त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. कीवी टीम सिर्फ 16 ओवर में 88 रन पर पवेलियन लौट गई.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे राशिद खान ने 'दोहरे प्रहार' से बांग्लदेश को बैकफुट पर भेजा

टेस्ट से 2011 में संन्यास ले चुके छत्तीस साल के मलिंगा ने इस मैच में हैट्रिक ही नहीं बनाई, बल्कि चार गेंदों पर लगातार चार विकेट चटकाने का अनूठा कीर्तिमान भी बनाया. उन्होंने मुरनो के बाद हामिश रदरफोर्ड, कालिन डी ग्रैंडहोमे और रास टेलर को पवेलियन भेजा. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत कर श्रृंखला अपने नाम कर लिया था ऐसे में श्रीलंका के लिए यह सांत्वना जीत रही. मलिंगा इस दौरान खेल के इस प्रारूप में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने 76वें मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की. मलिंगा रविवार को इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे..

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने आतिशी पारी से भारत 'ए' से जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि...

उन्होंने टिम शेफर्ट के रूप में पांचवां विकेट लिया. मलिंगा के अलावा अकीला धनंजय ने भी दो खिलाड़ियों को चलता किया. न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में पहुंच पाये. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान टिम साउथी ने नाबाद 28 रन की पारी खेली. कुल मिलाकर मैच मलिंगा के नाम पर रहा और हैट्रिक के साथ ही मलिंगा क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए. मतलब हैट्रिक के बादशाह 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

मलिंगा से पहले सबसे ज्यादा हैट्रिक वसीम अकरम के नाम पर थी. वसीम के नाम पर चार हैट्रिक हैं, तो वहीं मलिंगा ने इस हैट्रिक को मिलाकर हैट्रिक का पंजा जड़ दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अब पुरानी गेंद के भी मास्टर हो चले बुमराह, ये आंकड़े कंगारू बल्लेबाजों को डराने को काफी
SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा हैट्रिक के बादशाह ही नहीं बने, बल्कि... VIDEO
Not Jasprit Bumrah but this bowler is the greatest of all time, says Wasim Akram
Next Article
Wasim Akram: बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com