
team India's scheduled is changed: टीम इंडिया का इसी महीने के आखिरी में श्रीलंका दौरा शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ ही दिनों में हो जाएगा. इसी दौरे से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर हेड कोच अपने करियर की शुरुआत करेंगे. बहरहाल, ताजा खबर यह है कि दौरे के शेड्यूल में मामूली बदलाव हुआ है, जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक X हेंडल से शेयर किया है. बदलाव यह है कि अब यह दौरा एक दिन देरी से 27 जुलाई से शुरू होगा.
टीम का ऐलान अगले कुछ ही दिनों के भीतर, संभावित टीम पर नजर दौड़ा लें
UPDATE
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
A look at the revised schedule for #TeamIndia's upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
भारतीय टीम इस महीने के अंत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. कार्यक्रम के पहले के कार्यक्रम के अनुसार पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को होगा. इसके बाद दो टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे. सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
एक अगस्त से शुरू होने वाला पहला वनडे अब दो अगस्त को होगा. इसके बाद चार अगस्त और सात अगस्त को बाकी वनडे होंगे. सभी वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे. बता दें कि अब जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, तो टी20 मैचों में श्रीलंका के खिलाफ कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. मगर यह साफ होना अभी भी बाकी है कि इन दोनों सहित बाकी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं