श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज शुरू करने जा रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान तो बहुत पहले ही हो चुका था. और दोनों देशों के करोड़ों फैंस बेसब्री से श्रीलंका टीम की घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे. यह इंतजार वीरवार रात को खत्म हो गया और क्रिकेट श्रीलंका ने इस वनडे और टी20 सीरीज के लिए 25 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा की है.
A good day in the field as #TeamIndia play their 2⃣nd intra-squad game in Colombo #SLvIND pic.twitter.com/Fiyk8poKXw
— BCCI (@BCCI) July 7, 2021
सूत्रों के अनुसार चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर दसुन शनाका को नया कप्तान चुना है, जबकि धनंजय-डि-सिल्वा उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. खेलमंत्री ने भी इस टीम को मंजूरी प्रदान कर दी है. हाल ही में शनाका ने उम्दा प्रदर्शन किया है और वह श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे में उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया था. साथ ही, शनाका को कप्तानी का भी अनुभव है. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इससे पहले शनाका को विंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वीसा में देरी के कारण वह दौरे पर नहीं जा सके थे. श्रीलंका टीम इस प्रकार है:
गांगुली ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI, जिसे करियर में माना था 'दुश्मन' उसे ही बनाया कप्तान
दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय-डि-सिल्वा (उप-कप्तान), कौशल जैनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसानका, चरिथ असालनका, वैनिडु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लकशन, इशान जयारत्ने, दुशमंथा चमीरा, इसुरु उडाना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लकशन संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीम जयविकरमा, अशेन बंडारा, लहिरु उडारा, मिनोद भनुका, लहिरु कुारा, कसुन रजिथा और राजपक्षा
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं