विज्ञापन

SL vs IND 2nd ODI: रोहित ने तोड़ा सचिन का यह मेगा रिकॉर्ड, अर्द्धशतक के साथ ही खाते में जमा हुए कई कारनामे

Sri Lanka vs India, 2nd ODI: रोहित ने दूसरे वनडे में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्द्धशतकीय पार खेली

SL vs IND 2nd ODI: रोहित ने तोड़ा सचिन का यह मेगा रिकॉर्ड, अर्द्धशतक के साथ ही खाते में जमा हुए कई कारनामे
Rohit Sharma's mega record: भारतीय कप्तान ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक बनाया
नई दिल्ली:

Rohit Sharma's breaks Sachin record:  कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को दूसरे वनडे (sl vs ind 2nd odi) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फॉर्म का सिलसिला  जारी रखते हुए अर्द्धशतक बनाया. रोहित ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों से 64 रन की पारी खेली, तो इसी के साथ ही उनके बल्ले से भी एक-दो नहीं, बल्कि कई रिकॉर्ड बह निकले. रोहित ने 29 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया, तो वहीं अपनी पारी के दौरान उन्होंने सचिन के एक पुराने रिकॉर्ड को भी धवस्त कर दिया.चलिए आप डिटेल से जान लीजिए  कि भारतीय कप्तान के खाते में कौन-कौन से स्पेशल रिकॉर्ड जमा हुए.

रोहित आगे, सचिन पीछे !

रोहित के बल्ले से दूसरे मैच में भी आतिशी अर्द्धशतक निकला, तो वह इस पारी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास या इससे ऊपर का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस अर्द्धशतक के साथ ही रोहित अभी तक 121 बार पचास या इससे ज्यादा स्कोर बना चुके हैं. इस बाबत वह सचिन से एक आंकड़ा बेहतर हो गए हैं. रोहित ने पहले वनडे में भी पचासा जड़ा था, लेकिन पहला वनडे टाई हो गया था. 

साल 2023 के बाद से सबसे ज्यादा छक्के!

यह एक और स्पेशल रिकॉर्ड है, जो बताता है कि वनडे में पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में रोहित शर्मा कितने पावरफुल हैं. रोहित ने अपनी पारी में चार छक्के जड़े.  और कुल मिलाकर रोहित साल 2023 जनवरी के बाद से रोहित शुरुआती दस ओवरों में अब सबसे ज्यादा छक्के जड़ने बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित (53) सबसे ऊपर हैं, तो उनके बाद डेविड वॉर्नर (24) दूसरे, मोहम्मद वसीम (22) तीसरे, मिचेल मार्श (17) चौथे और क्विंटन-डि कॉक (15) पांचवें नंबर पर हैं. 

सहवाग के बाद सबसे ज्यादा अर्द्धशतकवीर!

इस पचासे के साथ ही रोहित शुरुआती दस ओवर (वनडे का पावर-प्ले) में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. पहला नंबर वीरेंद्र सहवाग (7) हैं, तो अब रोहित शर्मा (4) दूसरे नंबर हैं. इनके बाद सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर का नंबर आता है,  जिन्होंने शुरुआती दस ओवरों के भीतर एक-एक अर्द्धशतक बनाए हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com