
India XI against Sri Lanka in 1st T20I: टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद मिले खासे ब्रेक के बाद टीम इंडिया नए क्लवेर में शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ (SL vs IND) शुरू होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों से भिड़ेगी. करोड़ों फैंस नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तेवरों को देखने के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मैच शुरू होने से पहले ही फैंस की चर्चा का केंद्र भारतीय इलेवन को लेकर हो चला है. फैंस बातें कर रहे हैं कि कौन इलेवन से बाहर बैठेगा और किसे टीम में जगह मिलेगी. इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि ऋषभ पंत खेलेंगे या फिर संजू सैमसन
सैमसन को जगह मिलना मुश्किल
एक बात बहुत ही साफ है कि जब तक टीम प्रबंधन ऋषभ पंत को इलेवन से बाहर रखने का फैसला नहीं लेता, तब तक संजू सैमसन को इलेवन में जगह मिलना बहुत ही मुश्किल है. और शनिवार कैंडी में खेले जाने वाले मुकाबले में भी यही तस्वीर बन रही है. ऐसे में संजू के चाहने वालों को निराश होना पड़ सकता है.
रिंकू होंगे फिनिशर की भूमिका में
पंत खेंलेगे, तो नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे. इसके बाद सूर्यकुमार चौथे नंबर पर, पांचवें पर हार्दिक पांड्या होंगे. पारी की शुरुआत उप-कप्तान गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे, तो रिंकू सिंह छठे नंबर पर फिनिशिर की भूमिका निभाएंगे. इसके बाद अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई होंगे, तो पेसर के रोल में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप होंगे.
टीम इंडिया की संभावित XI देखें
1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 4. यशस्वी जायसवाल 5 हार्दिक पांड्या 6. रिंकू सिंह 7. अक्षर पटेल 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. रवि बिश्नोई 10. मोहम्मद सिराज 11. अर्शदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं