SL vs ENG: कप्तान दिनेश चंडीमल तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, यह शख्स संभाल सकता है कमान

SL vs ENG: कप्तान दिनेश चंडीमल तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, यह शख्स संभाल सकता है कमान

खास बातें

  • पहले टेस्ट के दौरान हुई थी मांपेशियों में दर्द की शिकायत
  • दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहे थे श्रीलंकाई नियमित कप्तान
  • धनुष्का गुणाथिलाके को मिली टीम में जगह
कोलंबो:

श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 नवंबर से खेला जाएगा. वैसे चोट और चंडीमल का मानो चोली-दामन का साथ बन गया है. पहले भी चंडीमल कई मौकों पर चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं.  

पहले टेस्ट के बाद चंडीमल को मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई थी और इस दर्द के कारण वह दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर हुए थे. सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुनाथिलका को तीसरे टेस्ट मैच के लिए चंडीमल के स्थान पर श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे स्वामी विवेकानंद ने दी वीवीएस लक्ष्मण को इस पारी की प्रेरणा, आत्मकथा में अनसुने खुलासे


चंडीमल ने कहा कि मैंने सोमवार को फिटनेस टेस्ट किया था और इसके बाद परिणाम में सामने आया कि मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. फिजियो ने कहा कि इसे पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह का समय और लगेगा.

VIDEO: जानिए की धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर विशेषज्ञों ने क्या कहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चंडीमल की अनुपस्थिति में सुरंगा लकमल श्रीलंका टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं.