विज्ञापन

लॉर्ड्स के मैदान पर रचा जाएगा इतिहास! 73 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इन चार धुरंधरों के बीच महामुकाबला

Most Runs By Indian Batter at Lord's Record: सीरीज अभी बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी.

लॉर्ड्स के मैदान पर रचा जाएगा इतिहास! 73 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इन चार धुरंधरों के बीच महामुकाबला
Most Runs By Indian Batter at Lord's Record IND vs ENG 3rd Test
  • टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 336 रन से बड़ी जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.
  • शुभमन गिल ने कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन टेस्ट मैच जीताया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए.
  • लॉर्ड्स मैदान पर भारत का पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला गया था, लेकिन पहली जीत 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most Runs By Indian Batter at Lord's Record IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है. पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट जैसा बल्लेबाज भी है, जिनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं. टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता, जिसमें गिल की शानदार पारियां शामिल रहीं. गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए, जबकि अगली इनिंग में 161 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई.

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 271 रन पर ही सिमट गई. सीरीज बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें सीरीज के तीसरे टेस्ट पर हैं, जो 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे कप्तान शुभमन गिल एक और जीत और रिकॉर्ड अपने नाम करने को तैयार हैं.

लॉर्ड्स से जुड़ी भारतीय टीम की खास यादें

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड से भारत की कई सुनहरी यादें जुड़ी हैं. 1983 में यहीं भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जबकि 2002 में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत ने लॉर्ड्स पर 1932 में अपना पहला टेस्ट खेला था, लेकिन पहली जीत का इंतजार 54 साल तक चला.

कपिल देव की कप्तानी में 1986 में भारत ने लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच जीता था, जिसमें शास्त्री, गावस्कर, अमरनाथ और बिन्नी जैसे दिग्गज शामिल थे. इसके बाद भारत ने यहां केवल दो टेस्ट और जीते हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना

 कुल टेस्ट: 19
 इंग्लैंड की जीत: 12
 भारत की जीत: 3
 ड्रॉ: 4

गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों की नजर महारिकॉर्ड पर

शुभमन गिल ने इस सीरीज में बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की है. पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया, और दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 269 रन व दूसरी में 161 रन की लाजवाब पारियां खेलीं. एक टेस्ट में 430 रन बनाकर वे भारत की ओर से एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. अब गिल समेत इस बार के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है, जिसमे गिल, पंत, यशस्वी और केएल राहुल रेस में हैं. इनकी नजर लॉर्ड्स में 73 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. साल 1952 में वीनू मांकड़ ने लॉर्ड्स में 184 रन की पारी खेली थी, जो आज भी किसी भारतीय बल्लेबाज का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर है. 

लॉर्ड्स के आंकड़ों पर नजर

 इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर: 653/4 (1990)
 भारत का सर्वोच्च स्कोर: 454 (1990)
 लॉर्ड्स में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय: दिलीप वेंगसरकर (508 रन)
 इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन: जो रूट (2022 रन)
 भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट: बिशन सिंह बेदी (17 विकेट)
 इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट: जेम्स एंडरसन (123 विकेट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com