विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

वनडे में नंबर 4 के लिए इन दो युवा बल्‍लेबाजों को माना जा रहा मजबूत दावेदार...

वनडे में नंबर 4 के लिए इन दो युवा बल्‍लेबाजों को माना जा रहा मजबूत दावेदार...
टीम इंडिया में नंबर-4 का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है शुभमन गिल को (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है इंडिया-ए टीम
दो मैचों में गिल और अय्यर ने खेली है अर्धशतकीय पारी
कप्तान मनीष पांडे हो सकते हैं नंबर-6 बल्लेबाज के दावेदार
मुंबई:

वर्ल्डकप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम को नंबर-4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की कमी खली. टूर्नामेंट के बाद वेस्टइंडीज दौरा भारत के लिए अहम है और इस दौरान चयनकर्ताओं के पास यह देखने का भी मौका है कि क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस पोजिशन पर फिट हो सकते हैं? दोनों बल्लेबाज फिलहाल इंडिया-ए टीम के साथ वेस्टइंडीज का दौरा कर रहे हैं. गिल ने जहां पिछले दो मैचों में 62 और 77 रनों की पारी खेली है तो वहीं अय्यर ने पहले मैच में 77 ओर अगले मैच में 47 रन बनाए. कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने पिछले मैच में शतक जमाया लेकिन उन्हें पांच या छठे नंबर के लिए देखा जा रहा है. नंबर-4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज को न ढूंढ़ पाने के कारण बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है. वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा रविवार 21 जुलाई को होनी है.

शिखर धवन ने यूं पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, युवराज सिंह को दिया 'करारा जवाब', देखें VIDEO

इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार किए गए बदलावों ने केवल वर्ल्डकप में ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन में भारतीय टीम को परेशानी में डाला है. अधिकारी ने कहा, 'हमें लगातार जूझना पड़ा. हम खिलाड़ियों को पूरा समर्थन करते हैं क्योंकि एक खराब दिन के अलावा टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. लेकिन भविष्य के बारे में कोई निर्णय लेने से पहले सपोर्ट स्टाफ के निर्णय की समीक्षा जरूर होगी. विजय शंकर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से एक दिन पहले बांगर का यह कहना है कि सभी खिलाड़ी फिट है बहुत निराशाजनक है.'

ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, यह है वजह...

अधिकारी ने कहा, 'सपोर्ट स्टाफ के प्रदर्शन की समीक्षा में अनियमितता अनियमितता देखी गई क्योंकि जिन लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई थी वह चाहते थे कि स्टाफ के कुछ लोग अपनी पोजिशन पर बने रहे.वरिष्ठ कर्मचारियों सहित मौजूदा प्रशासन क्रिकेट के सभी निर्णय को लेकर उलझन में थे और यहां तक कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की भी अनदेखी की जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल है. यह बेहद शर्म की बात है.'

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com