विज्ञापन

अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू? शुभमन गिल ने निर्णायक टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill on Arshdeep Singh: भारतीय कप्तान गिल सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले मीडिया के सामने आए और इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि अर्शदीप सिंह सीरीज के निर्णायक टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू? शुभमन गिल ने निर्णायक टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Shubman Gill: शुभमन गिल ने निर्णायक टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट
  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह के डेब्यू के संकेत दिए हैं
  • अर्शदीप चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर थे, टीम चयन पिच और मौसम देखकर अंतिम रूप दिया जाएगा
  • शुभमन गिल ने कहा कि जडेजा और सुंदर भारत के दो मुख्य स्पिनर होंगे इस टेस्ट में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill on Arshdeep Singh: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिए हैं कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह निर्णायक मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं. भारत के लिए 9 वनडे और 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. इस सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए वह चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे. शुभमन गिल ने इस दौरान कहा है कि टीम का प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं है. लेकिन पिच देखकर, पांच दिन कैसा मौसम रहेगा, इसके बाद कॉम्बिनेशन तय होगा.

शुभमन गिल ने संकेत दिए हैं कि अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. अगर शुभमन आते हैं तो ऐसी सूरत में अंशुल कंबोज टीम से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा गिल ने यह भी कहा है कि जडेजा और सुंदर भारत के दो फ्रंटलाइन स्पिनर होंगे.

शुभमन गिल ने कहा,"अर्शदीप सिंह को तैयार होने के लिए कहा गया है. मैं जाकर विकेट देखूंगा. इसके बाद पांच दिन मौसम कैसा रहने वाला है, इसको देखते हुए हम आज शाम तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला करेंगे." इसके अलावा शुभमन गिल ने यह साफ नहीं किया है कि जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं. बुमराह को लेकर गिल ने कहा,"हम कल फैसला करेंगे, विकेट काफी हरा दिख रहा है. तो देखते हैं."

वहीं कप्तान शुभमन गिल ने ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस से तीखी बहस के बाद गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कोच को पिच का मुआयना करने का पूरा अधिकार था. भारत के अभ्यास सत्र के दौरान मंगलवार को फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से ढाई मीटर दूर रहने के लिये कहा जबकि उन्होंने जॉगर्स और रबर स्पाइक वाले जूते पहन रखे थे.

गंभीर को यह बोलते सुना गया,"तुम्हें हम में से किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है. तु्म्हे इसका अधिकार नहीं है. तुम बस एक मैदानकर्मी हो, और कुछ नहीं."

गिल से पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"जो कल हुआ, वह गैर जरूरी था." उन्होंने कहा,"कोच को विकेट देखने का पूरा अधिकार है. समझ में नहीं आया कि क्यूरेटर इसकी अनुमति क्यो नहीं देगा. अगर आपने रबर के स्पाइक्स पहन रखे हैं या नंगे पैर हैं तो दिक्कत नहीं होनी चाहिये. पता नहीं उन्होंने क्यो रोका. पिछले चार मैचों में तो ऐसा कोई मसला नहीं हुआ था."

यह भी पढ़ें: "विकेट काफी ग्रीन है..." शुभमन गिल ने आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर दिया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: LSG से होगी जहीर खान की छुट्टी! भरत अरुण बने फ्रेंचाइजी के नए बॉलिंग कोच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com