
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 (2011 World Cup) में भारत ने कमाल का खेल दिखाकर दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने जहां श्रीलंका को हराया था तो वहीं सेमीफाइनल में भारत ने मोहाली में पाकिस्तान के हराकर फाइनल (India vs Pakistan) में जगह बनाई थी. मोहाली में पाकिस्तान के साथ खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हरा दिया था. उस यादगार सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) नहीं खेले थे.
IPL Media Rights Latest Update: इन कंपनियों के बीच रेस जारी, BCCI कर रहा पैसों की बारिश का इंतजार
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने 2011 सेमीफाइनल मैच को लेकर बात की और कहा है कि, टीम मैनेजमेंट को मुझे वह मैच खेलाना चाहिए था. मैनेजमेंट ने जो मेरे साथ किया वो अच्छा नहीं था. अख्तर ने कहा कि मोहाली में जो पीड़ा मुझे मिली है उसका दर्द आज भी मुझे होता है.
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा से बात करते हुए कहा कि, 'मोहाली की हार मुझे आज भी दर्द देती है. उन्हें मुझे उस मैच में शामिल करना चाहिए था. मैनेजमेंट ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया, उन्हें मुझे प्लेइंग इलेवन में जरूर रखना चाहिए था. यह बिल्कुल गलता था. मुझे पता था कि मेरे पास सिर्फ दो मैच है और मैं वानखड़े में विश्व चैंपियन का सपना भी देख रहा था'.
शोएब ने आगे कहा कि 'भारत में भारत का सेमीफाइनल खेलना या फाइनल खेलना, उनके लिए ज्यादा दबाव वाले मैच होते, हमें बस भारत के ऊपर बने दबाव का फायदा उठाना था. मुझे लगता है कि हम इसका फायदा ही नहीं उठा पाए.'
अख्तर ने खुद के न खेलने पर कहा कि, 'मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि मैं मैच खेलने के लिए फिट नहीं हूं, मैंने प्रैक्टिस के दौरान 8 ओवर लगातार किए थे. यदि मैं सेमीफाइनल मैच खेलता और इसका परिणाम कुछ भी होता, मेरे पैर टूट जाते लेकिन मैं यकीन से कहता हूं कि उस मैच में सचिन या सहवाग को जरूर आउट करता.'
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि 'सेमीफाइनल न खेलना आज भी खलता है, 5-6 घंटे मैच देखना और पाकिस्तान को हारते देखना यह काफी ज्यादा असहनीय था. अख्तर ने कहा कि मैं वैसा व्यक्ति नहीं हूं जो रोने लगता है लेकिन यकीनन मैं काफी इमोशनल था. शोएब ने कहा कि उस मैच के दौरान यकीनन मैंने ड्रेसिंग रूम में कई चीजें तोड़ी थी. अख्तर ने कहा कि मैं काफी निराश था और काफी गुस्से में भी था.'
बता दें कि सेमीफाइनल में सचिन ने 85 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को 231 रनों पर रोक कर मैच 29 रन से जीत लिया था.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं