विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2024

शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे "ओवररेटेड प्लेयर", नाम जानकर चौंक जाएंगे

Shoaib Akhtar about overrated Player: अख्तर ने वर्तमान क्रिकेट से उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे विश्व क्रिकेट ने ओवररेटेड आंका है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने

शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे "ओवररेटेड प्लेयर", नाम जानकर चौंक जाएंगे
Who is most overrated Player in World Cricket, शोएब अख्तर ने बताया

Shoaib Akhtar on overrated Player: विश्व क्रिकेट का सबसे "ओवररेटेड प्लेयर" कौन है, इस सवाल का पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जवाब दिया है. अख्तर ने वर्तमान क्रिकेट से उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे विश्व क्रिकेट ने ओवररेटेड आंका है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए अख्तर ने अपनी राय रखी है. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में जब अख्तर ने सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो रावलपिंडी एक्सप्रेस ने थोड़ा सोचने के बाद इसका जवाब दिया. 

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (English cricketer Jonny Bairstow) को सबसे "ओवररेटेड  प्लेयर" करार दिया है. अख्तर ने बेयरस्टो को विश्व क्रिकेट का सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी कहा है.

बता दें कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट में साल 2012 में डेब्यू किया था. तब से बेयरस्टो  इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं. अपने करियर में बेयरस्टो  ने अबतक 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. अपने 100 टेस्ट में इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अबतक 6042 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.

इसके अलावा 107 वनडे में बेयरस्टो ने 3868 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा टी20 में बेयरस्टो ने 80 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1671   रन दर्ज है. 10 अर्धशतक जॉनी बेयरस्टो ने T20I में लगाने में सफल रहे हैं. 

बेयरस्टो के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यकीनन उनके आंकड़ें शानदार हैं. लेकिन इसके बाद भी  अख्तर ने "ओवररेटेड  प्लेयर" के तौर पर बेयरस्टो का नाम लेकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेयरस्टो को जगह नहीं दी गई है. बेयरस्टो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे. 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- (England name playing XI for first Sri Lanka Test)

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com