
- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं में 106 लोगों की मौत हो चुकी है.
- राज्य सरकार ने बाढ़ में लापता 35 लोगों को मृत घोषित कर दिया है.
- मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटना में आई तबाही में बाढ़ में बहकर 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से मानसुन शुरू होते ही तबाही का मंजर शुरू हो गया था. अब तक 22 बादल फटने व 30 से ज्यादा फ़्लश फ्लड की घटनाओं से 106 लोगों की मौत हो चुकी है. 35 लोग लापता हैं. जबकि 1000 हजार करोड़ के करीब का नुकसान हो चुका है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 35 लापता लोगों को अब मृत घोषित कर उनके परिजनों रिलीफ देंने का एलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा के दौरान लापता लोगों को मृत घोषित करने के लिए एसओपी जारी कर रही हैं और जल्द ही इनको डेथ घोषित कर परिजनों को रिलीफ दिया जाएगा. उन्होंने 2024 की नोटिफिकेशन का भी हवाला दिया कि जो लोग बाढ़ व किसी फ्लड में बह जाते है तो रेस्क्यू की एक अवधि के बाद उनको मृत घोषित किया जाता हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने उसी के तहत ये निर्णय लिया है.
भारी बारिश का ‘ऑरेंज' अलर्ट
स्थानीय मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज' अलर्ट और 20 जुलाई तक 12 जिलों में से एक से सात जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 15 जुलाई तक लगभग 106 लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें से 62 मौतें वर्षाजनति घटनाओं में हुईं और 44 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं. 189 लोग घायल हुए हैं, जबकि 35 लापता हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश का ‘ऑरेंज' अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारि किया गया है, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल में भारी बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं