विज्ञापन

Shoaib Akhtar: बुमराह नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, शोएब अख्तर ने बताया

Shoaib Akhtar on most dangerous bowler in the world cricket, वर्तमान क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है तो वहीं, 90s के दशक में वसीम अकरम को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता था.

Shoaib Akhtar: बुमराह नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, शोएब अख्तर ने बताया
Who is most dangerous bowler, Shoaib Akhtar react on it

Shoaib Akhtar on Waqar Younis: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, वर्तमान क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है तो वहीं, 90s के दशक में वसीम अकरम को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता था. 90s के दिनों में हर एक युवा गेंदबाज वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करना चाहता था तो वहीं, अब वर्तमान में हर युवा गेंदबाज बुमराह की तरह घातक गेंदबाज बनना चाहता है. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक जबरदस्त खुलासा किया है. 

अख्तर ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो अपने समय सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते थे. शोएब ने वसीम का नाम नहीं लिया. पूर्व तेज गेंदबाज ने वकार यूनुस को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया. PTV स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अख्तर ने ये भी कहा कि, जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की तो वो वसीम की तरह नहीं बल्कि वकार की तरह खतरनाक गेंदबाज बनना चाहते थे. (Shoaib Akhtar on Waqar Younis)

अख्तर ने वकार को लेकर बात की औऱ कहा कि, "जब मैेंने खेलना शुरू किया था तो सभी वसीम अकरम को मानते थे. हर कोई वसीम बनना चाहता था लेकिन मैं वकार की तरह गेंदबाजी करना चाहता थे. मैंने खुद से वादा किया था कि मैं वकार को टीम से रिप्लेस करूंगा और उनकी जगह टीम में जाउंगा, और मैंने वह करके दिखाया." "(Shoaib Akhtar on Wasim Akram)

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि, "मुझे टीम में मौका मिला और वकार को मैंने रिप्लेस किया. मैं वकार को अपना आदर्श मानता था और मैंने ठान लिया था कि उनकी तरह की खतरनाक गेंदबाज बनूंगा और मेरे साथ बिल्कुल भी वैसा ही हुआ."

बता दें कि वकार ने अपने करियर में टेस्ट में 373 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं, वनडे में उनके नाम 416 दर्ज थे. पाकिस्तान के वकार यूनुस ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच 2003 में खेला था. वहीं, अख्तर ने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू 1997 में किया था. अख्तर ने टेस्ट में 178 विकेट, वनडे में 247 विकेट लेने में सफल रहे. अख्तर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com