MS Dhoni: गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में सीएसके (CSK vs GT IPL) के शिवम दुबे ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 23 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. 22 गेंद पर दुबे ने अपना अर्धशतक पूरा किया था. दुबे ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए, बता दें कि सीएसके की जीत में दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं , जब दुबे मैच में के दौरान आउट हुए तो धोनी (MS Dhoni) को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी. .बता दें कि भले ही ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के नए कप्तान हैं लेकिन मैच में धोनी ही निर्णय ले ते हैं. ऐसे में जब दुबे और डेरिल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो ड्रेसिंग रूम में धोनी मौजूदे थे. धोनी अपनी बल्लेबाजी इंतजार ग्लव्स और बल्ला लेकर कर रहे थे.
लेकिन जब दुबे चौथे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए तो सीएसके पूर्व कप्तान धोनी ने अपनी रणनीति बदल दी. दरअसल, पांचवें नंबर पर जडेजा बल्लेबाजी के लिए जाने वाले थे. लेकिन जैसे ही दुबे आउट हुए सीएसके कैंप में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, धोनी ने जडेजा को भेजने का फैसला बदल लिया था. ऐसे में माही ने समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को बल्लेबाजी के लिए नंबर 5 पर भेजा.
I loved rutu going down to the dug out to tell Rizvi that he's next..
— Abhi Kancherla (@abhikancherla) March 26, 2024
I really want Rutu to be face the franchise next decade man. We can't find a better character than him.
MS Dhoni, Jadeja, and Ruturaj are discussing who goes next. Jadeja comes out to tell Sameer. pic.twitter.com/ojrQ3rrGqj
MS Dhoni, Jadeja, and Ruturaj are discussing who goes next. Jadeja comes out to tell Sameer. Immediately, he stops and asks Captain Ruturaj to tell him.
— MSDian™ (@ItzThanesh) March 26, 2024
This is my team, @ChennaiIPL 💛 pic.twitter.com/ASnvcqYjUz
धोनी का यह फैसला सही साबित हुआ , रिजवी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जमाकर तहलका मचा दिया . ड्रेसिंग रूम से मैच का मजा ले रहे धोनी के चेहरे पर भी मुस्कान थी. धोनी के इस फैसने ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि रिजवी को सुरेश रैना 2.0 कहा जाता है. ऐसे में मैच में समीर ने 6 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 14 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रिजवी ने 2 छक्के लगाकर धोनी की रणनीति को सफल कर दिया . बता दें कि रिजवी रन आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था.
The finisher you wanted the finisher you got
— JioCinema (@JioCinema) March 26, 2024
What a debut, Sameer Rizvi 🫡#CSKvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/USQNa0F10T
वहीं, रिजवी के आउट होने के बाद भी धोनी बल्लेबाजी करने नहीं आए बल्कि उन्होंने जडेजा को बैटिंग के लिए भेजा, जडेजा ने भी 3 गेंद पर 7 रन बनाकर सीएसके के स्कोर को 206 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, जब पारी में आखिरी गेंद फेंकी जानी थी उससे पहले धोनी ने अपना ग्लव्स और हेलमेट उतारा लेकिन उनके चेहरे पर सुकून के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे. वहीं, गुजरात की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने पहुंची तो टीम केवल 143 रन ही बना सकी. सीएसके यह मैच 63 रन से जीतने में सफल रहा. शिवम दुबे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं