
Shikhar Dhawan and Uzvendra Chahal Acted Out Dialogues From Mahabharata: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ब्लू टीम में दोबारा वापसी के लिए प्रयासरत यजुवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धवन, दुर्योधन, जबकि चहल, मामा शकुनि के किरदार में नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन, दुर्योधन के किरदार में सिर झुकाए किसी गंभीर परेशानी में नजर आ रहे हैं. इसी बीच मामा शकुनि के किरदार में चहल उनके पास आते हैं और पूछते हैं, 'भांजे दुर्योधन ये मैं क्या सुन रहा हूं?' इसके जवाब में दुर्योधन का किरदार निभा रहे धवन को पूछते हुए देखा जा सकता है, 'ये मैं कैसे बता सकता हूं मामा श्री कि आप क्या सुन रहे हैं.'
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में अपने चाहने वालों से एक सवाल भी किया है. उन्होंने पूछा है, 'क्या आप जानते हो कि शकुनि मामा क्या सुन रहे हैं?'
धवन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने जवाब देने की भी कोशिश की है. इसके अलावा उनके चाहने वाले कई लोगों ने उनके इस मजेदार एक्टिंग की सराहना भी की है. फैंस कहना है वह एक बेस्ट कॉमेडियन हैं.
IPL 2025 में चहल ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें शिखर धवन टीम इंडिया से संन्यास लेने के बाद जहां अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं चहल बढ़ती हुई उमर की वजह से लगातार इग्नोर किए जा रहे हैं.
हालांकि, देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में उनकी अब भी डिमांड बनी हुई है. बीते सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि में खरीदा था.
आईपीएल 2025 में वह अपने इस राशि के मुताबिक प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहे. टीम के लिए उन्होंने कुल 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 26.87 की औसत से 16 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मगर इस करिश्माई प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने में नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी या पैट कमिंस, कौन हैं ऑल फॉर्मेट का बेस्ट कप्तान? एडम गिलक्रिस्ट ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं