विज्ञापन
This Article is From May 18, 2012

ऐसा नहीं लगा कि महिला का मंगेतर साथ है : माल्या

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वारिस सिद्धार्थ माल्या ने पहले एक विवादास्पद ट्वीट किया और बाद में पत्रकारों के साथ अभद्रता के साथ पेश होते नज़र आए।
बता दें कि अमेरिकी की महिला के साथ छेड़छाड़ और फिर उसके मंगेतर के साथ मारपीट के आरोप में आईपीएल में माल्या की टीम के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को गिरफ्तारी किया गया है। गिरफ्तारी पर नाराज माल्या ने विवादास्पद ट्वीट कर मामले को नया मोड़ दे दिया।

माल्या ने लड़की पर अभद्र टिप्पणी कर कहा कि पिछली रात को उसका व्यवहार ऐसा नहीं था कि वह किसी की भावी पत्नी बनने जा रही थी। माल्या का कहना था कि लड़की ने उन पर भी डोरे डालने की कोशिस की।
माल्या ने कहा कि यदि ल्यूक गलत था तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन इस महिला ने जो किया वह किसी भी मायने में उचित नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sidharth Mallya, Tweets, IPL, Luke Issue, सिद्धार्थ माल्या, ट्वीट आईपीएल, ल्यूक मुद्दा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com