
Naseem Shah: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे शॉन टेट (Shaun Tait) ने कहा है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) में उन्हें उनकी झलक दिखाई देती है. उसे देखकर मुझे अपने खेलने के दिनों की याद आ जाती है. बता दें कि वर्तमान में टेट पाकिस्तान क्रिकेट के गेंदबाजी कोच हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने नसीम शाह की तारीफ की और कहा कि उनकी गेंदबाजी देखकर मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 (PAK vs ENG 1st T20I) से पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की अपनी क्षमता होती है. वे चीजों को सरल रखना पसंद करते हैं लेकिन उनमें बहुत अधिक प्रतिभा है'.
पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'कुछ मायनों में वह (नसीम) मुझे खुद की याद दिलाते हैं. वह एक साहसी गेंदबाज हैं और साथ ही चालाक भी है. हालांकि मैं उसके ज्यादा बुद्धिमान नहीं था, जितना वह इस उम्र में हैं. आप सभी ने उसे नई गेंद से उसकी प्राकृतिक क्षमताओं और कौशल को देखा है जो यकीनन शानदार है.'
बता दें कि नसीम ने एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था. खासकर भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी काफी कमाल की रही थी.
दूसरी ओर शॉन टेट दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. उनकी तेज गेंद हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काल बनकर रही थी. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने भी अपने करियर में 161.1 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने का कमाल किया था.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं