
शशांक मनोहर ने पिछले साल मई में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल मई में शशांक चुने गए थे आईसीसी चेयरमैन
दो साल का था उनका आईसीसी चेयरमैन के तौर पर कार्यकाल
बीसीसीआई अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं शशांक मनोहर
वर्ष 2016 के अप्रैल में ICC के नियमों में किए गए बदलाव के बाद पेशे से वकील मनोहर पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए थे. चेयरमैन पद के लिए मनोहर एकमात्र उम्मीदवार थे और उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ था. इस चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी स्वतंत्र ऑडिट कमेटी के चेयरमैन अदनान जैदी ने चुनाव पूर्ण होने की घोषणा करते हुए शशांक मनोहर को चेयरमैन घोषित किया था. आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुने जाने के बाद 58 वर्षीय शशांक मनोहर ने कहा था, "पहला स्वतंत्र चेयरमैन बनना मेरे लिए गर्व की बात है जिसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं और इस पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगा." गौरतलब है कि ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. अपने कार्यकाल के दौरान मनोहर ने कुशल प्रशासक के रूप में पहचान बनाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं